सहरसा में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

सहरसा। बिहार के सहरसा में इन दिनों हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के गोलमा गांव का बताया जा रहा है।और ये वायरल वीडियो बीते तीन दिन पहले 14 दिसंबर का है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शादी के महफ़िल में दूल्हा दुल्हन का जयमाल हो रहा है और और सामने में महफ़िल में बैठे एक शख्स मुंह ढक कर रायफल से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है। इस शख्स को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं दिख रहा है और ये लगातार फायरिग करते हुए नजर आ रहे है।जिस तरह से ये शख्स महफ़िल में बैठकर फायरिंग कर रहा है किसी को गोली भी लग सकती थी और मौत भी हो सकती थी।खुशी का माहौल गम में बदल सकता था।लेकिन इस शख्स को बिल्कुल इससे कोई लेना देना है। मालूम हो कि जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के गोलमा निवासी स्ममृति शेष सुपुत्री जयंती देवी और स्मृति शेष नारायण झा के यहां 14दिसंबर को शादी थी,और बर पक्ष कुमार जितेंद्र सुपुत्र सुधा देवी एवं भूदेव मिश्रा जो जमालपुर खगड़िया का रहने वाला है जो बारात लेकर जिले के गोलमा गांव आया हुआ था।जहां महफ़िल लगी हुई थी और जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था।स्टेज पर वर और वधु के अलावे वधु पक्ष के कई महिला भी मौजूद थी।उसी दौरान सामने कुर्शी पर बैठे एक शख्स राइफल से लगातार तीन फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है।जो तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है। वहीं इस वायरल वीडियो मामले को लेकर सौरबाजार थानां अध्य्क्ष राजेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है ।वीडियो की जांच की जा रही है।जो भी इस वीडियो में फायरिंग कर रहा है उस शख्स पर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed