गौरीचक में रंगे हाथ पकड़ाया चोर : मोबाइल चोरी कर भाग रहा था, स्थानीय लोगों ने खदेड़ा कर पिटा

पटना। राजधानी पटना के गौरीचक इलाके के सोहगी मोड़ के पास शनिवार को लोगों ने मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। वही स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ने के बाद बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही जानकारी पाकर पहुंची गौरीचक थाना की पुलिस ने घायल चोर को अपने कब्जे में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। वही सूचना पाकर 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और मोबाइल चोर को अपने कब्जे में ले लिया। गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मोबाइल चोर की उम्र लगभग 22 वर्ष है। वही स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए नौबतपुर अस्पताल भेजा गया है। वही आसपास के लोगों ने बताया कि शनिवार को सोहगी मोड़ के पास युवक एक महिला से मोबाइल चोरी कर भागने लगा। महिला बीच सड़क पर ही चोर-चोर करके चिल्लाने लगी। चीख सुनकर आसपास के लोगों ने मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। वही थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।