समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े किराना व्यवसायी को गोलियों से भूना, गुस्साए लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

समस्तीपुर । जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा पेठिया बथुआ में अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर किराना व्यवसायी को गोलियों से भून दिया। उसको सीने में पांच गोलियां मारी गई। जिसकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं इसके बाद लोगों को आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में सड़क आ गए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोग इस दौरान पुलिस के खिलाफ गुस्सा जताया। फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में घुसकर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यवसायी की पहचान चंद्र भूषण प्रसाद के रूप में हुई है। बदमाशों ने इस दौरान उन्हें पांच गोलियां मारी थी।

हत्या को लेकर कहा गया है कि पहले अपराधियों ने उनसे रंगदारी की मांग की थी, जिसकी शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारी से की जाने की बात कही जा रही है। लोगों का कहना है यह पहली घटना नहीं है।

पहले भी कई आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पहले भी शशी नाथ झा को भी पंचायत के दौरान अपराधियों ने गोली मारी थी। अब एक बार फिर अपराधियों ने एक हत्या कर दी है। जो पुलिस की नाकामी को साबित कर रही है।

You may have missed