October 29, 2025

PATNA : संपतचक के छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में रहने वाली महिला के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़खानी व मारपीट

पटना। संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगीपुर के पास स्थित निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में रहने वाले एक दवा व्यवसाय से जुड़े परिवार की महिला के साथ 3 लोगों के द्वारा छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल मारपीट गाली-गलौज की घटना सामने आई है। वही इस घटना के बाद फ्लैट में रहने वाले कई परिवार की महिलाओं मैं दहशत व खौफ का माहौल है। घटना की जानकारी पीड़ित महिला ने गोपालपुर थाना में लिखित मामला दर्ज कराते हुए दिया है। वही इस घटना के बारे में गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि 2 दिन पहले निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया है कि वह बाजार जाने के लिए निकली थी। इस बीच अपार्टमेंट के लैंडलॉर्ड परिवार से आने वाले कांतेश रंजन उर्फ पिंकू पिता स्व सरोज रंजन सिन्हा, महामुद्दी चक (राजेंद्र नगर) निवासी अनिल कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करते हुए हाथ पकड़कर गिरा दिया। इतना ही नहीं भद्दी-भद्दी गालियां दी और इसका विरोध करने पर बुरे अंजाम देने की धमकी दी गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है। गौरतलब हो की इससे पहले भी आरोपी रिटायर्ड DSP पद्मा कुमारी का पुत्र कांतेश रंजन उर्फ पिंकू ने यहां भोगीपुर गांव में महादलित बस्ती का रास्ता जबरन घेराबंदी कर बंद करने का प्रयास किया था। जिसका पुरजोर विरोध एवं संपत चक अंचल के हस्तक्षेप पर रस्ता बचा रह पाया। इतना ही नहीं पिछले वर्ष दीपावली व छठ पूजा के मौके पर लगाए गए तोरण द्वार को भी फाड़ कर फेंक दिया था।

You may have missed