एनडीए पर कांग्रेस की भविष्यवाणी, शकील अहमद बोले- सिर फुटौव्वल के कारण जल्द गिरेगी सरकार

पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही एनडीए गठबंधन सरकार का बहुमत साबित हो गया है। आरजेडी कोटे से स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग में 125 विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट किया जबकि विपक्ष के साथ 112 विधायक ही रहे। स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव वोटिंग से पास होने के बाद सीएम नीतीश ने सरकार का विश्वास मत पेश किया है जिस पर बहस चल रही है। स्पीकर को हटाने में सरकार के साथ 125 विधायकों के खड़े होने से ये साफ है कि नीतीश के पास बहुमत है और अब विश्वास मत पर बहस के बाद मत विभाजन की एक औपचारिकता ही बची है। उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन का संचालन कर रहे हैं। हजारी ने पहले ध्वनिमत से स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पास होने की बात कही जिसका तेजस्वी समेत विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया और मत विभाजन की मांग की थी। तेजस्वी ने सदन में वोटिंग के समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी पर भी आपत्ति जताई क्योंकि वो विधान परिषद के सदस्य हैं। आरजेडी को बड़ा झटका लगा है और उसके तीन विधायक टूटकर नीतीश के पाले में चले गए हैं। वही इस दौरान महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता अपनी अपनी बातों को सदन में रख रहे थे इसी दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि हम सभी की इज्जत करने वाले लोग हैं और हम आज जो सरकार बनेगी उसको धन्यवाद और बधाई देते हैं लेकिन आप लोगों ने यह पुरानी कहावत जरूर सुनी होगी कि कभी-कभी लोग जीत कर भी हार जाते हैं और कभी-कभी हरने वाले लोग भी जीतने वाले से कम नहीं होते। आप जीत तो गए हैं, लेकिन आपकी निगाहें शर्म से झुकी हैं। बिहार के युवाओं ने महागठबंधन की सरकार के नौकरी मॉडल को देखा है और हम पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ बने हुए हैं और हम लोग अब जनता के बीच जाकर आप लोगों की बात और हमारी बात जनता के सामने रखेंगे। इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि सदन में जो बातें विपक्ष की ओर से कही गई हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। आने वाले दिनों में सिर फुटौव्वल देखने को मिलेगा। अगर आने वाले दिनों में बिहार में यह नई एनडीए की सरकार भी जल्द गिर जाए तो इसमें कोई नई बात नहीं होगी। हम लोग कांग्रेस की विचारधारा के साथ बिहार के विकास के लिए हर संभव कुर्बानी देने के लिए तैयार है और सांप्रदायिक ताकत से हम लोग आजीवन लड़ते रहेंगे। बीजेपी के इतिहास के बारे में तो नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि ये देश बदल देंगे। लेकिन आप हमेशा बदलते रहे हैं, इसके लिए आपको इतिहास आपको याद रखेगा।

About Post Author

You may have missed