सुर्खियों में बने रहने के लिए अनर्गल बयान देते रहते हैं मांझी, उन पर टिप्पणी करना उचित नहीं : जदयू

  • पूर्व मुख्यमंत्री के कसम तोड़ने वाले बयान पर आई जदयू की प्रतिक्रिया, श्रवण कुमार बोले- संयम और धैर्य के साथ ले काम

पटना। बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को पार्टी के कार्यकतार्ओं से मुलाकात की। कई कार्यकतार्ओं ने अपनी समस्या को लेकर मंत्री को आवेदन भी दिया जिस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द उसका निदान किया जाएगा। सर्किट हाउस में मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जीतन राम मांझी के बयान पर कि कार्यकर्ता के राय पर कसम तोड़ भी सकते हैं इस पर पलटवार किया। श्रवण कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी के बयान को उन्होंने नहीं सुना है। मांझी सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। जीतन राम मांझी तो अपनी पॉलिटिकल पार्टी चलाते हैं और अपने हिसाब की बात रखते हैं। हमलोग किसको मना कर सकते हैं। यह लोकतंत्र है और सबको बोलने का हक है, लेकिन हर व्यक्ति, हर नेता, हर बड़े नेता को संयम और धैर्य से काम लेना चाहिए।
ललन सिंह पर विपक्ष लगा रहा अनर्गल आरोप : श्रवण कुमार
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा बीते दिनों मुंगेर में मटन और पुलाव की पार्टी दी गई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया था जिस पर श्रवण कुमार ने पलटवार किया। कहा कि बयान देने वाले को अपने बारे में सोचना चाहिए। कार्यकतार्ओं के लिए वहां पार्टी की तरफ से, मुंगेर लोकसभा की तरफ से सम्मान समारोह रखा गया था। उसी में खाने-पीने का इंतजाम था। विपक्ष के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। नेता विपक्ष आपा खो बैठे हैं। परेशानी में हैं कि कुर्सी जा रही है देश से, उसकी चिंता है। मुंगेर में मीट-पुलाव की हुई पार्टी को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सवाल उठाए थे। कहा था कि मुंगेर में पिछले दिनों हुई जेडीयू अध्यक्ष की मीट पार्टी के बाद हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं। इस पार्टी में किस जानवर का मांस पकाया गया था।

About Post Author

You may have missed