NDA को धार देने में जुटी भाजपा : दिल्ली में 18 जुलाई को बैठक, चिराग के गठबंधन में शामिल होने पर भी फैसला

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां तेज करते जा रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्षी दल BJP को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए एकजुट हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा में भी लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। बता दे की विपक्षी दलों की अगली बैठक 16-17 जुलाई को बैंगलुरु में होनी है। वही इस बैठक के ठीक बाद BJP ने भी NDA की बड़ी बैठक बुलाई है। बता दे की 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में NDA समर्थित दलों का जुटान होगा। वही दिल्ली में 18 जुलाई को होने वाली NDA गठबंधन में शामिल होने के लिए लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान को भी बुलाया गया है। वही इस बैठक में शामिल होने के लिए चिराग ने अपनी सहमति दे दी है। लोजपा (रा) के अलावे कुछ नए दल भी NDA की इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। वही इस बैठक में अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल, चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो सकते हैं। गौरबतलब है कि BJP के खिलाफ लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। पटना में 23 जून को हुई बैठक के बाद अब बैंगलुरु में 16-17 जुलाई को विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक होनी है। ऐसे में विपक्ष को जवाब देने के लिए NDA ने भी गठबंधन को धार देने में जुट गई है। माना जा रहा है की महागठबंधन के खिलाफ रणनीति तय करने के उद्देश्य से BJP ने गठबंधन के दलों की बैठक बुलाई है।

About Post Author

You may have missed