October 28, 2025

PATNA : संपतचक के अनुदानित कन्या उच्च विद्यालय में हुई विकास को लेकर बैठक

  • अनुदानित कन्या उच्च विद्यालयके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद देंगे : नगर परिषद अध्यक्ष

पटना(अजीत)। आज पटना के संपतचक ब्लॉक के समीप स्थित अनुदानित कन्या उच्च विद्यालय संपतचक के सर्वांगीण विकास एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। वही इसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद डोमन पासवान ने की। उन्होंने बताया कि अनुदानित कन्या उच्च विद्यालय इस क्षेत्र की एकमात्र विद्यालय है, जिसमें अति पिछड़ा, पिछड़ा, अनुसूचित जाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग की की लड़किया पढ़ती है। वही इस बैठक में मौजूद संपतचक नगर परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के अस्तित्व को बचाए रखना सर्वांगीण विकास व अन्य सभी समस्याओं के निराकरण के लिए सड़क से लेकर सरकार के उच्च स्तर तक लड़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से सम्पत चक में नगर परिषद के स्तर से हर संभव मदद देंगे। स्थानीय अभिभावक व शिक्षा प्रेमी रमेश प्रसाद यादव ने विद्यालय विकास एवं संरक्षण के लिए एक विद्यालय संरक्षण समिति बनाने का प्रस्ताव रखा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार गलत नियमों का हवाला देकर 40 वर्षों से संचालित इस अनुदानित कन्या उच्च विद्यालय को बंद करना चाहती है। शिक्षक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के विकास एवं सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए आप सभी अभिभावक एकजुटता दिखाएं। सुभाष कुमार जौनी, रविकुमार साहनी, गुड़िया खातून, नीतू कुमारी, जवाहर पंडित सूर्यभूषण पाण्डेय विनोद कुमार साह, श्रुति कुमारी, संजय कुमार भारती, नरेश्वर कुमार, विद्यानन्द-प्रसाद, मधुबाला कुमारी समेत अन्य ने भी अपनी बातें रखीं। अनुदानित कन्या उच्च विद्यालय सम्पत चक में विद्यालय विकास एक अन्य ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण हेतु बुलाई गई बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं शिक्षा प्रेमी तथा स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

You may have missed