पटना में 11 साल की बच्ची से छेड़खानी, विरोध करने पर परिजनों की पिटाई, मामला दर्ज

पटना। राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में 11 साल की लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़िता की मां की जमकर पिटाई कर दी। केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे पीड़ित परिजनों के बीच दहशत का माहौल है। लड़की की मां ने बताया कि 8 नवंबर को बच्ची रिश्तेदार के घर पर छठ का प्रसाद देने जा रही थी। इस दौरान गांव के एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। शिकायत करने पर युवक के पिता ने मुझे बेरहमी से मारा। आज भी आंख, पीठ और शरीर में कई जगहों पर जख्म के निशान हैं। इतना ही नहीं बेटी के साथ भी मारपीट हुई है। जिसके बाद बेउर थाने में केस दर्ज कराया। लेकिन, आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, इस संबंध में बेउर थाना प्रभारी का कहना है कि जांच चल रही है। पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, यह बात किसी से शेयर नहीं कर सकते हैं।

 

You may have missed