PATNA : पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया तो लोगों ने जक्कनपुर थाने का किया घेराव

पटना। बिहार की राजधानी पटना में दीपावली से पहले जुआरियों पर पुलिसिया एक्शन भारी पड़ गया। अचानक ही लोगों को जक्कनपुर थाने का घेराव कर दिया। स्थानीय लोगों ने 5 लोगों की गिरफ्तारी को पुलिस की मनमानी बताया और थाने में जमकर लोगों ने हंगामा किया। दरअसल बुधवार बीती रात को जुआ खेलते 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 4.16 लाख कैश और ताश के पत्ते बरामद किए थे। बताया जा रहा हैं की पुलिस ने मीठापुर सब्जीमंडी के पास जुआ खेलने की सूचना मिली। पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से 5 लोगों को 4.16 लाख रुपए कैश, अवैध शराब की बोतलें और प्लेइंग कार्ड बरामद किया। इसी कार्रवाई के विरोध में लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। एक ओर जहां पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मौके पर पकड़ी गई कैश जुए खेले जाने की हकीकत को भी तस्दीक कर रहीं हैं।

वही लोगों के आरोपों में कितनी सच्चाई ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से जक्कनपुर थाने का घेराव हुआ उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों का गुस्सा कितना चरम पर है। देखने वाली बात ये है कि पुलिस इन आरोपों का सामना कैसे करती है। इस मामले में प्रभारी थानेदार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

About Post Author

You may have missed