गया में नक्सलियों का तांडव,सड़क निर्माण में लगी कंपनी का पोकलेन- जेसीबी जलाया, लेवी वसूलने की धमकी

गया। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले से नक्सली हमले के एक बड़ी खबर सामने आई है।नक्सलियों का कहर इस बार सड़क निर्माण में लगे एक बड़ी कंपनी के साइट पर बरपा।नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी को संभवत लेवी न देने के कारण अपना निशाना बनाया।गया में बेखौफ नक्सलियों ने दिनदहाड़े इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और हाइवा को आग के हवाले कर दिया है।घटना गया के डुमरिया प्रखंड के भौसादोहर गांव की बतायी जा रही है।जहां लेवी नहीं देने पर दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में आए नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर खौफ का माहौल कायम करते हुए नक्सलियों ने हवाई फायरिंग भी की है हालांकि फायरिंग की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देते वक्त नक्सली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि डुमरिया के मेगरा गांव से भौसादोहर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था।तभी हथियार से लैस नक्सली मौके पर पहुंचे पर और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने सड़क निर्माण के कार्य में लगी कंपनी से लेवी का डिमांड किया था। लेवी ना मिलने से गुस्साए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में नक्सलियों का दहशत व्याप्त हो गया है।

About Post Author

You may have missed