PATNA : खेमनीचक में बार्सिलोना गारमेंटस शोरूम का मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया उद्घाटन
- बिहार में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही सरकार : शाहनवाज हुसैन
फुलवारीशरीफ, (अजीत)। रविवार को पटना के बाईपास इलाके में खेमनीचक में बार्सिलोना परिधान(गारमेंटस) का शोरूम का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस मौके पर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐसा माहौल बनाया है कि हर तरह के उद्योग धंधे में लोगों की रुचि बढ़ी है। उन्होंने टेक्सटाइल में सरकार के द्वारा कई योजनाओं के जरिए उद्योग को बढ़ावा देने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र के उद्योग के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में बिहार के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उत्पादन करें। मंत्री ने शोरूम की मालकिन सुप्रिया कुमारी को उद्योग मंत्री के रूप में बिहार सरकार के तरफ से हर सभव मदद करते रहने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज महिलाओं का समय है और अपने दमखम पर आपने जो मुकाम हासिल किया है उसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी। बताते चलें कि सुप्रिया कुमारी को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी बैंगलोर से स्नातक एवं रिटेलर में दस वर्षों का अनुभव है। कार्यक्रम में सुप्रिया कुमारी का हौसला बढ़ाने उनके पिता सुरेश कुमार, जदयू पटना जिला प्रभारी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अशोक कुमार, मनोज कुमार केदार पासवान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


