October 29, 2025

Big breaking-राजद ने की दोनों सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा,गणेश भारती तथा अरुण कुमार साह होंगे राजद उम्मीदवार

बिहार में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर के राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का की घोषणा कर दी है।राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी दफ्तर में संवाददाता सम्मेलन कर इन नामों का ऐलान किया.राजद ने गणेश भारती और अरुण शाह को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है।गणेश भारती जहाँ कुशेश्वरस्थान से राजद के उम्मीदवार होंगे.।वहीँ अरुण कुमार शाह तारापुर से चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि जदयू के दो विधायकों के निधन के उपरांत बिहार में इन दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रही है।बिहार विधानसभा में एनडीए तथा महागठबंधन की दलगत स्थिति को देखते हुए दोनों सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।दोनों सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।वही महागठबंधन की ओर से आज राजद ने दोनों सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान किया है। खास बात तो यह है कि महागठबंधन में कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान पर अपना दावा पेश कर रही थी। मगर आज अचानक राजद ने दोनों सीटों पर अपने पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी।

Note- फोटो प्रतीकात्मक है।

You may have missed