पटना में बंदूक की नोक पर चावल व्यपारी से लाखों की लूट, 4 लाख नगद समेत 3 मोबाइल ले उड़े लुटेरे

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से है। पटना में अपराधिक घटना चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। हालांकि, पटना पुलिस इस पर लगाम लगने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में आज पटनासिटी में लुटेरों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। वही यह पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित जल्ला रोड की है। जहां पर प्रकाश खेतान नामक चावल व्यवसायी से करीब 4 लाख रूपये की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। वह इस बड़ी लूट के सम्बन्ध में व्यपारी ने बताया कि बैंक में पैसे जमा करने के लिए करीब 4 लाख नगद रखा हुआ था। जिसे बैंक में जमा करने जाना था। लेकिन, उससे पहले ही 4 की संख्या में आए अपराधी ऑफिस में घुस गए और फिर हम और हमारे स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया। अपराधियों के द्वारा मारपीट भी की गई। इसके बाद अपराधी 4 लाख रूपये नगद व 3 मोबाइल लेकर भाग निकले। वही इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई है। वही इस सम्बन्ध में आलमगंज के थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया की प्रकाश नामक व्यक्ति से 4 लाख रूपये की लूट हुई है। हालांकि, इस मामले में जो भी अपराधी हैं। उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल आस-पास में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।

About Post Author

You may have missed