October 29, 2025

ECR : फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

हाजीपुर। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत महाप्रबंधक अनुपम शर्मा तथा पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा के नेतृत्व में आज पाटलिपुत्र रेल परिसर, पटना में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की गई। पूर्व मध्य रेल के प्रमुख अधिकारी एवं उनके परिजनों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। यह आयोजन पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
विदित हो कि आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने और देश के युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरूआत की गई है।

You may have missed