बेगूसराय : बिहार में पहले मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीज की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल के शिशु रोग ओपीडी में एक बच्ची के शरीर में चिकन पाक्स से बड़ा दाना देखकर डाक्टर ने मंकी पाक्स की आशंका जताई। वर्तमान में बच्ची का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। पिता लंबे समय से ओडिसा में रहकर काम कर रहे हैं। अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। बच्ची को शनिवार को बुखार के साथ दाना निकला था। सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्ची मटिहानी थाना क्षेत्र की है। उसके पूरे शरीर में बड़े-बड़े दाने हैं। चिकेन पाक्स व मंकीपाक्स एक जैसे दिखते हैं इसीलिए मंकीपाक्स की आशंका है। सदर अस्पताल में मंकी पाक्स जांच या सैंपल लेने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए मरीज को जांच के लिए पटना जाने की सलाह दी गई है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। मरीज के परिवार का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लड़की के पिता लंबे समय से ओडिसा में ही रहकर काम कर रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। बच्ची को शनिवार को ही बुखार के साथ दाने निकलना आरंभ हो गया था। स्वजन माता मैया (चेचक) मानकर घर में ही टोटका व इलाज कराते रहे, लेकिन दिन प्रतिदिन दानों की बढ़ती संख्या से परेशान होकर स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे वहां से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां बुधवार को ओपीडी में इलाज को पहुंचे।
शरीर पर दाना देख डाक्टर ने किया पटना रेफर
सदर अस्पताल के प्रशासी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बिनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को ओपीडी में डा. कृष्ण कुमार ने मरीज को चेकअप के बाद मंकी पाक्स की आशंका व्यक्त करते हुए अग्रेतर जांच के लिए पटना ले जाने की सलाह मरीज के स्वजनों को दी गई है। फिलहाल उस मरीज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

About Post Author

You may have missed