पटना में रंगदारी नहीं देने पर होटल कारोबारी के घर पर फायरिंग, कार के साथ की तोड़फोड़

पटना। राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के चीनी मिल सह मुर्गीयचक गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने गोलीबारी को अंजाम दिया। रंगदारी नही देने पर जमीन और होटल कारोबारी के घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग को अंजाम दिया। इसके साथ ही घर के पास खड़ी कार में भी तोड़फोड़ को अंजाम दिया। हालांकि, गोलीबारी की घटना में कारोबारी और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। गोलीबारी की पूरी घटना आसपास और मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुट गई है। वहीं, मौके से पुलिस ने तीन खोखा को बरामद किया है। पीड़ित कारोबारी अमरेंद्र उर्फ़ मंटू कुमार ने बिहटा थाना में सौरभ कुमार सहित करीब आधा दर्जन अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही घर पर चढ़कर गोलीबारी और तोड़फोड़ करने का केस दर्ज कराया है। वे अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर कार्रवाई किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed