पटना के बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग; तार और बोर्ड जला, सेवाएं ठप

पटना। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में सोमवार की अहले सुबह ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें नीचे के फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही टेलीफोन एक्सचेंज के गार्ड ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर सुनील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने में जुट गए। इस बीच आसपास के लगभग छोटी, बड़ी एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया। सोमवार की सुबह 3:00 बजे लगी यह आग को काबू पाने में अग्नि दस्ते की गाड़ी को सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बज गए। फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन ऊपर के फ्लोर में काफी धुआं भरा था। इसको एडजस्ट फैन की मदद से निकालने का काम किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएनएल के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी फिलहाल बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। कार्यालय के गार्ड ने बताया कि अचानक सुबह में धुआं निकलते हुए देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि इस आग लगी में नीचे फ्लोर में लगे बीएसएनएल के तार और बोर्ड जलकर नष्ट हो गए जिससे उसे इलाके में बीएसएनल से जुड़े टेलीफोन सेवाएं ठप गई है।

About Post Author

You may have missed