सीवान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग : 18 झोपड़ीनुमा जलकर राख, खाने को मोहताज हुए अग्नि पीड़ित

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट की वजह से तकरीबन 18 झोपड़ीनुमा मकानों में भीषण आगजनी की घटना हो गई। इस घटना में सभी झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में तकरीबन लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति जलने की अनुमान लगाई जा रही है। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव के बिनटोला मोहल्ले की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना खाकर परिवार के सभी लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे। इसी दौरान एक झोपड़ीनुमा मकान में बिजली की शार्ट सर्किट हो गई। इसके बाद वह झोपड़ीनुमा मकान धू-धूकर जलने लगा। इसके बाद आज विकराल रूप धारण कर ली। इसके बाद एक के बाद एक सभी के घरों में धीरे-धीरे आग फैल गया। घटना के बाद लोग अपनी अपनी जान बचाकर मकान से बाहर भागे। इस दौरान घर में रखे लाखों रुपए की अधिक संपत्ति जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवा की वजह से आज विकराल रूप धारण करती जा रही थी। जिसके बाद लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते बस्ती में तकरीबन 18 लोगों के मकान धू-धूकर जलने लगे। इस दौरान कपड़ा बर्तन चावल गेहूं एवं पैसे अन्य सामान जलकर राख हो गई। चारों तरफ झोपड़ी होने के कारण आग पर काबू पाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
दाने-दाने के लिए मोहताज हुए अग्नि पीड़ित
वही बस्ती में आगजनी की घटना के बाद 18 घरों के लोग बेघर हो गए। खुले आसमान के नीचे पूरी रात कैसे भी अपनी रात बिताई, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के दिन काट पाना उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ। इधर, ग्रामीणों के सहयोग के लिए अगल-बगल गांव के दर्जनों लोगों ने खाना खिलाकर मदद पहुंचा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed