PATNA : बिहटा में 8 ट्रैक्टरों से लदी ट्रक ट्राली में लगी आग, 4 ट्रैक्टर जलकर हुए राख

बिहटा। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा कनपा मुख्य सड़क पर सह थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास ट्रैक्टरों से लदी ट्रक ट्राली में अचानक भीषण आग लग गई। आग इस तरह से भयावक रूप ले ली कि ट्रॉली पर लदा करीब 8 ट्रैक्टरों में आग लग गई। इधर आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। जिसे जो मिला, उसे बुझाने का प्रयास करने लगा। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बचा लिया गया। घटना की सूचना के किसी तरह से स्थानीय अग्निशामक विभाग और बिहटा पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी रमेश कुमार ,सुनील कुमार,शेखर श्रीकांत और कमलेश कुमार समेत कई अग्निशम्न गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ट्रॉली पर लदा चार ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ट्रक ट्रॉली पर औरंगाबाद से आठ ट्रैक्टरों को लोडिंग किया गया था, जो बिहटा थाना क्षेत्र के गोखलपुर गांव स्थित ट्रैक्टर यार्ड सह( ट्रैक्टर शोरूम )में उतारने आ रही थी। इस दौरान पड़री गांव के समीप अचानक से 11हजार बिजली की तार से निकली चिंगारी से ट्रैक्टरों से भरी ट्रक ट्रॉली पर गिर गया। आग लगा गई। जो देखते-देखते ही आगे भयावह रूप ले लिया। किसी तरह से ट्रक चालक ट्रक को साइड खड़ी कर एक बड़ी अनहोनी की घटना होने से बचा लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया । घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि थाना के दमकल कर्मियों की मदद से करीब दो गाड़ियों की मदद और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस घटना में चार ट्रैक्टर जलकर खाक हो गई है। हालांकि आग कैसे लगी है, इसकी पुष्टि नही किया जाता है। फिलहाल सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed