आईजीआईएमएस परिसर में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर मारपीट, कई छात्र-छात्रा घायल

पटना। राजधानी पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल परिसर में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर जमकर बवाल हुआ। प्रशिक्षु डॉक्टर और पारा मेडिकल के छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई छात्रों को चोटें आई हैं। पारा मेडिकल के छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दर्जनों प्रशिक्षु डॉक्टर जबरन चंदा मांग रहे थे, जबकि हमलोगों खुद कैंपस में प्रतिमा स्थापित करते हैं। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी। कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं छात्राओं पर भी हमला किया गया। जिससे कई छात्र-छात्रा चोटिल हो गए। इस संबंध में पारा मेडिकल के छात्रों ने शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत दी थी। जिससे वापस ले लिया गया है। आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। लिखित शिकायत को वापस ले लिया गया है। पारा मेडिकल के छात्रों और प्रशिक्षु डॉक्टरों को प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी गई है।

About Post Author

You may have missed