पटना में हीरो के शोरूम मे शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, गार्ड की जलकर दर्दनाक मौत

  • 50 से अधिक गाड़ियां जलकर हुई राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू

पटना। पटना में गुरुवार अहले सुबह हीरो शोरूम में अचानक आग लग गई। जहां करीब 50 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। वहीं, गार्ड रोशन कुमार की जलने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसा जिले के खुसरूपुर थाना स्थित नगर नौसा रोड के नजदीक मां काली आॅटोमोबाइल में हुआ। बताया जा रहा कि आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी। बताया जा रहा कि अग्निशमन दस्ते की 5 गाड़ियों ने मिलकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच शोरूम में रखी गई दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 2 बजे खुसरूपुर के मां काली आॅटोमोबाइल हीरो शोरूम में अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते शोरूम आग की चपेट में आ गया। इस बीच आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना खुसरूपुर थाने को दी। लोगों ने बताया कि शोरूम में गांव का रोशन कुमार गार्ड का काम करता था। रोशन रात के वक्त शोरूम में ही सो रहा था। जहां वह आग की चपेट में आने से झुलस गया। खुसरूपुर थाना प्रभारी चंद्र भानू ने अगलगी कि घटना में एक गार्ड की मौत की पुष्टि की है। आसपास के लोगों ने बताया कि हीरो शोरूम में लगभग 100 से अधिक गाड़ियां थी। इसमें 50 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है।

You may have missed