फतुहा : कबीर मठ में महंती को लेकर आया नया मोड़, शिवानंद दास को महंती के लिए चादरपोशी

फतुहा। शनिवार को स्थानीय दरियापुर स्थित कबीर मठ में महंती को लेकर नया मोड़ आ गया है। भव्य भंडारे के आयोजन के बीच कबीर मठ में स्थानीय लोगों के समर्थन से साधु-संत समाज के द्वारा सुनील कुमार उर्फ शिवानंद दास को मठ की महंती के लिए चादरपोशी की गई तथा मठ परंपरा के अनुसार पगड़ी बांधी गयी। इस दरम्यान मठ में काफी संख्या में साधु समाज व कबीर पंथी लोग मौजूद थे। हालांकि धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा अभी इस संदर्भ में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी तरफ धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा मनोनीत महंत ब्रजेश मुनी ने चादरपोशी के विरोध में धार्मिक न्यास परिषद में शिकायत दर्ज करायी है।
विदित हो कि एक वर्ष पूर्व ही परिषद के निर्देश पर एक वर्ष पूर्व काफी मशक्कत के बाद ब्रजेश मुनि को कबीर मठ का महंती दिलायी थी। स्थानीय लोगों की माने तो महंती के बाद वे लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। महंती की देखभाल सुनील कुमार उर्फ शिवानंद दास कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed