शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गये पुलिस पर पथराव,दो पुलिसकर्मी जख्मी भारी मात्रा में शराब बरामद।

पटना।फतुहा में बीते रात्रि नदी थाना क्षेत्र के कृपाल टोला में शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने गयी पुलिस पर माफियाओं के घर की महिलाओं व पुरुषों ने एकाएक हमला कर दिया। जमकर लोगों ने पथराव किए। इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इसके बाद भी हमलावरों ने पुलिस पर पथराव जारी रखा। गश्ती गाड़ी के शीशे भी फोड़ डाले। शराब माफियाओं ने पुलिस को पीछे हटने से मजबूर कर दिया। घायल पुलिस कर्मी नदी थाना के लेखा पदाधिकारी सूर्य नारायण मंडल तथा गश्ती गाड़ी का चालक शामिल है। इन दोनों का पीएचसी में इलाज कराया गया। दरअसल मामला यह था कि बीते रात्रि नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद को गुप्त सूचना मिली कि कृपाल टोला में गंगा किनारे 407 ट्रक से शराब उतारा जा रहा है। पुलिस आनन-फानन में वंहा पहुंच गई। पुलिस को देखते हीं शराब माफियाओं के घर की महिलाओं व पुरुषों ने एकाएक पुलिस पर हमला करते हुए पथराव शुरु कर दिया।इस दौरान पुलिस ने घरों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद किया। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद के अनुसार एक घर से इम्पीरियल ब्लू के 27 कार्टून, रायल स्टेज के 8 कार्टून, बुलेट विदेशी शराब का बोतल तथा बगल के हीं घर से झारखंड निर्मित 180 पाउच देशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन महिला को भी हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार दो शराब माफियाओं की पहचान की गई है जिसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
