November 20, 2025

मुजफफरपुर में पिता ने किया रिश्तों को शर्मसार, 13 साल की बेटी के साथ किया रेप

मुजफफरपुर, बिहार। मुजफफरपुर में एक नशेड़ी पिता की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। हैवान ने 13 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस मामले में पीड़ित किशोरी ने हिम्मत काम के साथ काम लिया। वह दिनभर अंदर ही अंदर घुटती रही कि क्या करे। अंत में उसने निश्चय किया कि पिता को इस पाप की सजा दिलवाकर रहेगी। वह अकेली ही मुशहरी थाने पर पहुंच गई। रोते हुए उसने पिता की करतूत की जानकारी थानेदार को दी। थानेदार ने कॉल कर एसएसपी जयंतकांत को मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए महिला थाने की दारोगा को किशोरी का बयान लेने के लिए मुशहरी भेजा।

महिला थाना की पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर किशोरी का बयान लिया। बयान में किशोरी ने महिला पदाधिकारी को घटना की विस्तृत जानकारी दी। बयान लेने के बाद रात दो बजे सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। इसमें प्रारंभिक स्तर पर दुष्कर्म का साक्ष्य मिले। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वरीय अधिकारी ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया। उसी समय तीन बजे रात में आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता पूजा-पाठ के काम से जुड़ा है। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां समस्तीपुर स्थित मायके गयी हुई थी। पिता दो साल पहले भी गलत हरकत कर चुका था।

You may have missed