नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जरिये दिया जल जीवन हरियाली का संदेश

फुलवारी शरीफ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली संरक्षण का संदेश अब स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चे भी अपने जौहर का प्रदर्शन करके देने लगे हैं। बढ़ते पर्यावरण के खतरे और पटना के वातावरण में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए जल जीवन हरियाली का नायाब संदेश देने वाली फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन परसा बाज़ार के कुरथौल नत्थूपुर रोड स्थित एसडीवी पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें नर्सरी से तृतीय वर्ग के बच्चों ने भाग लेकर तरह-तरह के फैंसी ड्रेसेस में अपने अनूठे कला जौहर का प्रदर्शन किया। जिसे देख तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हौसला अफजाई की। नर्सरी के रजत ने जल संरक्षण के महत्व को दर्शाया तो नर्सरी के ही वेदांत ने कृष्णा का रूप धर मोहित किया। एलकेजी की नन्हीं छात्रा साल्वी प्रिया ने मदर टेरेसा की छवि प्रदर्शित की। एलकेजी के केशव ने ट्रैफ़िक सिंगनल के महत्व को दिखाया। वहीं अपनी संस्कृति का परिचय देते हुए तृतीय वर्ग की छात्रा ने सीता माता का स्वरूप प्रदर्शित किया। इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में छोटी उम्र से ही पढ़ाई के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होता है। विजयी छात्र छात्राओं को विद्यालय के उप निदेशक अनिल कुमार ने आकर्षक पुरस्कार देकर शाबाशी दी और आगे इससे बेहतर करने को प्रेरित किया। शैक्षिणक संचालिका डॉ. सुनंदा केसरी ने नन्हे छात्र- छात्राओं को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेवारी का बखूबी अहसास कराया। कार्यक्रम में विद्यालय कर्मी व बड़ी संख्या में अविभावकों ने अपनी उपस्थिति से सबका हौसला बढ़ाया।

About Post Author

You may have missed