PATNA : पालीगंज में परिवार नियोजन मेला का किया गया आयोजन

पटना। पालीगंज के सोमवार को स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आयोजित मेले परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन बिधिवत रूप से रिबन काटकर पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार ने किया। मौके पर मौजूद आशकर्मियो, लोगो व अतिथियो को सम्बोधित करते हुए बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि देश को खुशहाल बनाने के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। क्योकि अत्यधिक जनसंख्या बृद्धि के कारण संसाधनों का अति दोहन हो रहा है। जिससे आर्थिक व पर्यावरण संकट उतपन्न हो रही है। वही पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबन्धक प्रजीत कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए सरकार की ओर से बिभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें जन जागरूकता के साथ निशुल्क कॉपर टी, गर्भ निरोधक गोलियां, सुइयां सहित बंध्याकरण शामिल है। नशबंदी व बंध्याकरण कराने वाले महिला पुरुषों को सरकार की ओर से निशुल्क सेवा के साथ प्रोत्साहन राशि तक दी जा रही है। वही उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमसभी को ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें परिवार नियोजन से होनेवाले लाभों के बारे में बताना चाहिए। साथ ही ग्रामीणों को परिवार निगोजन के प्रति प्रेरित करना चाहिए। मौके पर श्याम कृष्ण मण्डल, डॉ. शैयद हबीबी, एएनएम इंद्रमणि टोपो, नोरी टोपो, आशकर्मी पूनम कुमारी व रीता कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed