वाराणसी में कोरोना के टीकाकरण में बड़ा फर्जीवाडा, 4 करोड़ का नकली कोविड वैक्सीन बरामद

वाराणसी, यूपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अनोखे अपराध की घटना उजागर हुई है। यहाँ कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीके की नकली खेप बरामद हुई है। नकली कोविड वैक्सीन बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ स्पेशल टास्क फोर्स ने किया है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर स्थित एक फ्लैट से नकली कोविशील्ड, Zycovid और  कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है। इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है। एसटीएफ ने फ्लैट से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल और स्वाब स्टिक बरामद किये हैं। बरामद किये गये सामानों की कीमत करीब 4 करोड़ बताई जा रही है।

वही वाराणसी की एसटीएफ फील्ड यूनिट ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन लोग वाराणसी के रहने वाले हैं। जबकि लक्ष्य जावा नई दिल्ली और शमशेर बलिया में रहने वाले हैं। जब राकेश थवानी से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और किट बनाता था। नकली वैक्सीन और किट को लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था। फिर वो अपने नेटवर्क द्वारा इसको अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था।

You may have missed