राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाए गए दिल्ली

  • दो दिनों से था हाई फीवर, पटना के IGIMS में थे भर्ती

पटना। राज्यपाल फागू चौहान को बेहतर इलाज के लिए आज एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि वो एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं और उन्हें दो दिनों से हाई फीवर है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की देर रात उन्हें हल्की बेहोशी आई थी, उसके बाद तत्काल उन्हें आईजीआईएमएस में लाया गया, इससे पहले भी उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही चल रहा था। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी। डॉक्टर्स के मुताबिक अब वो होश में थे और उनकी स्थिति में सुधार भी हो रहा था। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी कई तरह की हेल्थ जांच करवाई गई है, जिससे पता चला है कि उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है। जिसका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान पहले से ही आईजीआईएमएस में ही इलाज कराते आए हैं और इस बार भी उनका इलाज आईजीआईएमएस के डॉक्टर ही कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed