PATNA : बिजली मीटर में टेम्परिंग व अवैध वसूली मामले में जवान पवन बर्खास्त, 2 अन्य लोगों भी गिरफ्तार
पटना। राजधानी में मीटर रीडर बनकर बिजली के मीटर से टेम्परिंग करने और अवैध वसूली करने वालों में शामिल बीएसएपी-1 के जवान पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वही ही खाकी वर्दी पहनकर शातिरगिरी करने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने सिपाही पवन कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश भी दे दिया है। बता दे की गुरुवार को इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है। वहीं पटना पुलिस ने इस जवान के साथ पकड़े गए इसके साथियों को भी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जिसमें खुद को बीटीवी का पत्रकार बताने वाला अक्षय दीप, मीटर रीड करने वाला स्टाफ ऋषि राज और ठगी करने वाले शातरों के इस गैंग का सरगना मो। महफूज आलम उर्फ गुड्डू शामिल है।
एक साथ पकड़े गए थे तीन लोग
वही गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सभी शातिर खुद को बिजली विभाग का टीम बताते थे। बता दे की बुधवार को ये सभी पटना के समनपुरा इलाके के मदरसा गली में स्थित मदीना ग्लैक्सी अपार्टमेंट गए थे। वहां पर एक मीटर को चेक करने लगे। फिर जिस शख्स के फ्लैट का मीटर था। उसे इन लोगों ने मीटर टेम्परिंग के आरोप में पकड़ लिया था। उस शख्स को छोड़ने के एवज में इन लोगों ने पहले 5 लाख फिर 4 लाख रुपए की डिमांड कर दी थी। वही इसी बीच अपार्टमेंट के कई और लोग मौके पर आ गए। तब किसी ने बिजली विभाग के ऑफिस में कॉल कर दिया। जब मामले के बारे में बताया तो जवाब मिला कि जांच के लिए विभाग ने किसी टीम को नहीं भेजा है। इसके बाद ही इन शातिरों की असलियत सामने आ गई। फिर सभी की पिटाई की गई। इसके बाद शास्त्री नगर थाना की पुलिस को सौंपा गया। तब पुलिस ने केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया और आज जेल भेज दिया।


