पीपीयू में एग्जाम शेड्यूल जारी : 20 से पार्ट 2 और 21 से शुरू होगी पार्ट 1 की परीक्षा

  • एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड होगा जारी

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में स्नातक पार्ट-2 और पार्ट- 1 सामान्य व वोकेशनल कोर्स का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा शेड्यूल वेबसाइट पर मौजूद है। साथ ही संबंधित विभागों में भी उसे भेजा जा रहा है। एक सप्ताह पहले सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे। स्नातक पार्ट-2 सामान्य व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 20 जुलाई से होगी। यह 13 अगस्त तक चलेगी। सामान्य कोर्स में बीए बीएससी व बीकॉम की परीक्षा होगी। वोकेशनल कोर्स में बीसीए, बीबीएम बीबीए, एएसपीएम, टीटीएम, बॉयोटेक, इडब्ल्यूएम एंड इंडस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी आइट, बीएससी बायो केमेस्ट्री की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। प्रथम पाली सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
स्नातक सामान्य व वोकेशनल कोर्स पार्ट 1 की परीक्षा 21 जुलाई से
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में बीए, बीएससी, बीकॉम (रेगुलर) कोर्स पार्ट-1 की परीक्षा 21 जुलाई से आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा 16 अगस्त तक चलेगी। 26 जुलाई तक मेन पेपर और 28 जुलाई से सब्सीडरी पेपर होंगे। वहीं स्नातक वोकेशनल कोर्स पार्ट 1 की परीक्षा 21 जुलाई से होगी। इसमें बीसीए, बीबीएम, बीबीए, एएसपीएम, टीटीएम, बायोटेक, इडब्ल्यूएम एंड इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी बायो केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

About Post Author

You may have missed