बीपीएससी पेपर लीक कांड : ईओयू ने आईएएस रंजीत कुमार को किया तलब, डेढ़ घंटे हुई पूछताछ

पटना। बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही इओयू की टीम लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। आर्थिक अपराध इकाई कि एसआईटी को जांच का जिम्मा मिला हुआ है और जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शुक्रवार को एसआईटी ने आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह से इस मामले में जानकारी ली है। आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ही वह शख्स हैं जिन्होंने पेपर लीक होने के बाद बीपीएससी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के मोबाइल फोन पर वायरल प्रश्न पत्र को भेजा था। आईएएस अधिकारी के मोबाइल फोन नंबर और एग्जामिनेशन कंट्रोलर का मोबाइल नंबर दर्ज की गई प्राथमिकी में है और इसी लिहाज से उनसे पूछताछ की गई है।

इसके पहले बताया जा रहा हैं की आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल प्रश्न पत्र मिलने के बाद इसे जिम्मेदारी पूर्वक एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पास भेजा था। एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पास यह मैसेज मिलने के बाद ही पेपर लीक होने की आशंका जाहिर हुई थी और इसके बाद जांच के लिए बीपीएससी की तरफ से कुछ अधिकारियों को एग्जामिनेशन सेंटर पर भेजा गया था। वही वायरल पेपर को लेकर आईपीएस अधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने वाले व्यक्ति से भी एसआईटी पूछताछ कर रही है। वही जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार शुक्रवार देर आर्थिक अपराध इकाई के ऑफिस पहुंचे थे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक वहां मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed