गोपालगंज में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़; कई राउंड चली गोलियां, एक घायल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के मंगलपुर पुल के पास शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने रऌड पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान सोनपुर निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई है। उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो शराब माफिया नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से शराब माफिया की क्रेटा कार, शराब से भरी नाव, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। शराब यूपी से गंडक नदी के रास्ते नाव पर लाई गई थी। घटना बुधवार रात दो बजे के करीब की है।
यूपी से शराब लेकर आ रहे थे तस्कर
जानकारी के अनुसार, जादोपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार को सुचना मिली कि यूपी से नाव से शराब की खेप लेकर शराब तस्कर मंगलपुर पुल के नीचे शराब की खेप उतार कर कार में लोड कर रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छापेमारी अभियान के शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग को देख थाना प्रभारी सुनील कुमार ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक शराब तस्कर अजीत कुमार के पैर में गोली लग गई। फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है। घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश सदर एसडीपीओ को दिया है।

About Post Author

You may have missed