बेतिया में कल होगा रोजगार मेले का आयोजन, 30 पदों पर होगी अभ्यर्थियों की बहाली

बेतिया। बेतिया में कल जॉब कैंप का आयोजन होगा। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के प्रांगण में श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान से यह आयोजन हो रहा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि पशुपति नाथ बॉयो-टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह बेहतर मानदेय सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया गया है। ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाई जा सके। चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र पश्चिम चंपारण होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैंप,रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा। जिला नियोजनालय के प्रांगण में 13 जनवरी को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed