विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग का पदभार संभाला, अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने किया स्वागत

पटना। बिहार के सीएम नीतीश के बेहद करीबी विजय चौधरी ने शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। आज विजय चौधरी अपने दफ्तर पहुंचे, जहां शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वही इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का स्वागत किया। वही इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक प्रो. रेखा कुमारी, सतीश चंद्र झा ने मुलाक़ात की। बता दें कि, विजय चौधरी इससे पहले साल 2020 में भी NDA की सरकार के दौरान शिक्षा मंत्री बने थे। हालांकि, अगस्त 2022 में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रो. चंद्रशेखर यादव को शिक्षा मंत्री बनाया गया था। शिक्षा मंत्री रहते प्रो. चंद्रशेखर का अपर मुख्य सचिव केके पाठक से खूब विवाद हुआ था।

About Post Author

You may have missed