शिक्षा विभाग की बड़ी कारवाई, स्कूल में अनुपस्थित दो हेडमास्टर व 20 शिक्षकों का वेतन पर लगी रोक

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें में 2 हाई स्कूल के हेड मास्टर और 20 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाया गया है। बता दे की क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने महेश प्रसाद सिंह ने जारी शो-कॉज आदेश में कहा है कि वे 23 फरवरी को करीब 10:45 बजे कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व MP हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 14 शिक्षकों को बिना सूचना अनुपस्थित पाया था। वही उन्होंने कहा की निरीक्षण के क्रम में कक्षा संचालित नहीं था। बच्चे इधर-उधर घूमते हुये पायी गई। इससे प्रतीत हुआ कि प्रभारी प्रधानाध्यापक का विद्यालय के विधिवत संचालन में कोई अभिरुचि नहीं है। वही इसी तरह MP हाईस्कूल डुमरा का औचक निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षक संजय कुमार, मो. अंजुम रेजा, फरहत फातिमा निरीक्षण की तिथि को बिना सूचना अनुपस्थित थे। जबकि मधुमिता कुमारी, आरती कुमारी, जीतेन्द्र माधव विगत 2 दिनों अथवा उससे ज्यादा दिनों से बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थि पाये गये। जिनके उपस्थिति कॉलम को RDDI द्वारा क्रॉस किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक से विद्यालयी अभिलेख यथा नामांकन पंजी, कैश बुक आदि की मांग किये जाने पर उपस्थापित नहीं किया गया। वही प्रभारी एचएम को विद्यालय का ससमय एवं विधिवत रूप से संचालित नहीं करने तथा निरीक्षण के समय अभिलेख नहीं दिखाने तथा दोनों एचएमं को बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों के उपस्थिति कॉलम को खाली रखने एवं उच्चाधिकारी को सूचना नहीं देने के संबंध में स्पष्टीकरण मन्तव्य के साथ प्रतिवेदन तीन दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed