PATNA : NMCH में कार्यरत डॉक्टर लापता, गंगा ब्रिज से कार व मोबाईल बरामद, जांच में जुटी प्रसाशन

पटना। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की एक डॉक्टर के रहस्मय ढंग से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। वही यह पूरा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहाँ गायब हुए डॉक्टर के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। वही इस मामले की पुष्टि करते हुए सदर एएसपी काम्य मिश्रा ने बताया की गायब हुए डॉक्टर संजय कुमार NMCH में कार्यरत है। वही परिजनों ने बताया की वे कल मुजफ्फरपुर जाने के लिए कहकर घर से निकले थे। वही उनकी कार, कार की चाभी और मोबाईल गंगा ब्रिज से पुलिस ने लावारिश अवस्था में बरामद किया है। परिजनों में डर का माहौल व्याप्त है। वही पटना पुलिस ने डॉक्टर के सूसाइड, अगवा या किसी फिरौती की घटना से फिलहाल इंकार किया है। पुलिस का दावा है की जल्द इस मामले का खुलासा पुलिस कर लेगी। फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।