वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों के पास से पुलिस ने पकड़ा लाखों रूपये के सोने के जेवर

फुलवारी शरीफ । बुधवार को पुलिस ने खोजाई इमली के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो युवक को पकडा और उसकी बाइक की जांच की गयी तो डिक्की में रखे गये तीन से चार लाख रूपये के गोल्डन जेवर ,पांच हजार रूपये , बुहमूल्य पत्थर आदि देख सन्न रह गयी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ की तो काफी देर तक पुलिस को भरमाने का भरसक प्रयास किया।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो युवक पुलिस को देखते हुये हडबडा गये। पुलिस ने दो युवको की जांच की गयी । जांच के दौरान बाइक की डिक्की से सोने के 20 कान का झुमका, 6 चेन, 28 चांदी के सिक्के समेत भारी मात्र मे मूंगा के बहुमुल्य पत्थर और पांच हजार रूपये नकद बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनो युवक मिर्जा हुसैन और सलमान हुसैन पुलिस को बहुत देर तक गुमराह भी किया। कभी इन जेवरात को नकली बताता तो कभी बिहारशरीफ मे जाकर किसी ग्राहक को सपलाई करने की बात कहता। पुलिस ने स्थानीय सोनार से सभी जेवरात की जांच कराई तो सभी सोने के असली जेवर निकले है। दोनों युवक उडीशा के नुआपाडा जिला के जाॅक थाने का रहने वाला है मगर दोनो का आधार कार्ड मध्यप्रदेश का बना हुआ है। एसएचओ कैसर आलम ने बताया की पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है और जब्त बाइक की भी जांच की जा रही है।सोने के जेवरात इनलोगों के पास कहा से आये और इन्हें कहां खापने ले जा रहे थे, इसके बार में पूछताछ चल रही है।

About Post Author

You may have missed