October 29, 2025

जाम से त्राहिमाम हुआ बिहटा: शासन-प्रशासन बने मुकदर्शक, कही दूल्हा पैदल तो कही बाइक से पहुंचा ससुराल

  • जाम में फसे एम्बुलेंस पर सवार मरीजों की जान भगवान भरोसे

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बीते कई दिनों से सड़को पर बालू गाड़ियों एवं शादी विवाह में आने जाने वाले वाहनों की वजह से सड़को पर भारी दबाव बढ़ा है। इसका असर बिहटा में लगातार देखने को मिल रहा है। बिहटा में चारो तरह लग रहे जाम ने आम जीवन पर गहरा असर डाला है। लोगो को बाइक-कार छोड़िये पैदल चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे ना तो समय से स्कूल पहुँच पा रहे हैँ और नाही समय से घर वापसी हो रही है। बच्चों की माने तो उन्हें जितना समय स्कूल में रहना होता है उससे ज्यादा समय तक जाम में फसा रहना पड़ रहा है। जाम में घंटो एम्बुलेंस सहित कई इमरजेंसी गाड़ियों को भी निकलना मिश्किल हो रहा है। जाम की वजह से लोगो का अब दम घुटने लगा है। आस-पास के लोग भी बिहटा की सड़को पर निकलने से डरने लगे हैँ। जाम और अनियंत्रित चालकों की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना भी आम हो गया है। सड़को पर कई ऐसे दृश्य देखने को मिल रहे हैँ जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैँ जल्द अस्पताल पहुँचाना जरुरी है लेकिन एम्बुलेंस चालक भी बेबस नजर आ रहे। इस महाजाम में कही दूल्हे पैदल तो कही बाइक से किसी तरह ससुराल पहुँच रहे हैँ। बरातियों की सैकड़ो गाड़िया समय से बारात नही पहुँच पा रही है। आम जीवन की महाजाम के आगे विवस नजर आ रही है। सोमवार और मंगलवार को भी सुबह से रात तक बिहटा की सभी सड़को पर भयंकर जाम लगा रहा।

You may have missed