November 3, 2024

52 फीट का कावड़ लेकर पटना से बिहटा के लिए सैकड़ो श्रद्धालु हुए रवाना, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा आसमान

पटना। पटना के गर्दनीबाग भिखाचक माई स्थान से 52 फीट का काँवड़ लेकर सैकड़ो श्रद्धालु पटना के एन आई टी घाट गंगा जल भरने पहुंचे। गंगाजल भरकर श्रद्धालुओं का जत्तथा चितकोहरा होकर फुलवारी शरीफ से खगौल होकर और देर रात्रि बिहटा के लिए प्रस्थान करेंगें। भीखाचक माई स्थान से निकलकर कावड़ यात्रा चितकोहरा शिवपुरी तेज प्रताप नगर भ्रमण के बाद एनआईटी घाट पटना पहुंचेगी।वहां से वापस महावीर मंदिर होकर चितकोहरा होते हुए विहटेश्वर स्थान रवाना होगा। इस दौरान पूरा काँवड़ यात्रा जहां-जहां से गुजरा चारों तरफ हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। वही श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान पूरे इलाके में पुलिस फोर्स श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में भी मुस्तैद रहे। बताया जाता है की श्रद्धालुओं का जत्था गंगाजल 52 फीट का काँवड़ में भर कर बिहटा के बिहटेश्वर स्थान देर रात पहुंचेंगे जहां जल चढ़ाएंगे।  52 फिट काँवड़ यात्रा पूजा समिति के सदस्य नागभूषण यादव ने बताया कि 2011 से 52 फीट का कावड़ यात्रा निकाला जा रहा है। सैकड़ो श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए गर्दनीबाग रोड नंबर 20 और 21 समेत आसपास के इलाके में फल जल में एवं मिष्ठान व शरबत का व्यवस्था किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में व्यवस्था मंडली के वरिष्ठ सदस्य धीरेंद्र सिंह नागभूषण ऊर्फ शेखर यादव,दिलीप यादव, रोहित यादव राजकुमार शिव शंकर सिंह विभीषण यादव राजा बाबू रघुवीर शरण नागेंद्र यादव विभीषण यादव माला देवी लाल पति देवी एवं सहयोगी श्रद्धालुओं की सेवा में मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed