कार्यपालक पदाधिकारी पिटाई मामले में बोले उपमुख्यमंत्री, कहा- दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी

पटना। लालू यादव के भाई का पोता हूं, कुछ नहीं उखाड़ पाओगे। रुपसपुर थाना क्षेत्र गोला रोड में बड़े नेता के पोते और अन्य बदमाशों ने मिलकर गया के डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की लोहे के रॉड , लात घूसे से मार कर अधमरा कर दिया। उसे तब तक पीटते रहे जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। एक आरोपी तनुज यादव ने तो पुलिस पर बड़े नेता के पोता होने का धौस भी जमाता रहा। लालू यादव के भतीजे नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव की गुंडई लोग देखते रहे।तनुज यादव जब तांडव मचा कर चला गया तब लोगों ने अधिकारी को पारस अस्पताल पहुंचाया। डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के सिर और आंख में गंभीर चोट आई है। वे बेहोश हैं और उनके गंभीर हालत को देखते हुए आनन फानन में दिल्ली भेजा गया जहां उनका इलाज एम्स में चल रहा है। इस घटना के बाद बिहार में सरकार को विपक्षी दल भाजपा घेरने में लगी है। भाजपा जहां सूबे में कानून व्यवस्था के खत्म होने की बात कह कर सरकार को घेर रहे हैं वहीं आरोपी के लालू परिवार से संबंध पर लगातार हमलावर हैं। नीतीश तेजस्वी सरकार की इस मामले में भद्द पीटने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई दी। तेजस्वी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को जिसने मारा वह लालू परिवार का सदस्य था। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब हमको इस बात की जानकारी हुई तो हमने खुद फोन करके इस मामले की जांच करने को लेकर कहा है और सख्त कार्रवाई करने को कहा। चारो ओर से हो रहे प्रहार के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि अभी आप लोग तेजस्वी यादव को जानते नहीं, हम खुद फोन किए हैं और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह दी है। बहरहाल इस मामले में पुलिस कब तक कार्रवाई करेगी ये तो समय बताएगा लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी की पिटाई की घटना ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए है। गया डोभी में नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार सिंह पर मंगलवार (16 जनवरी) की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। आरोप है कि हमलावरों में एक युवक खुद का नाम तनुज यादव बता रहा था। कह रहा था कि नागेंद्र यादव का बेटा हूं। जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना। घायल होने के बाद गंभीर हालत में अधिकारी को दिल्ली रेफर किया गया है।
लालू के भतीजे बोले- हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय के बेटे पर पटना में एक अधिकारी को पीटने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में रूपसपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद नागेंद्र राय ने अपने बेटे पर लगे आरोप पर सफाई दी है। गुरुवार को लालू के भतीजे ने अपनी बात रखी और साजिश रचने का आरोप लगाया है। सबसे पहले यह समझ लें कि जिस कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला हुआ है उसके परिजन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में परिजन यह कह रहे हैं कि हमलावरों में शामिल तनुज यादव ने मारपीट के दौरान कहा कि वह नागेंद्र यादव का बेटा है। लालू यादव का पोता है। परिजनों के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने कहा कि मेरे दोनों बेटे घटना में शामिल नहीं हैं न घटना के वक्त वहां मौजूद थे। मैं लालू यादव का भतीजा हूं इसलिए हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मेरा बेटा तनुज ठेकेदार है। दूसरा बेटा नयन पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहा है। मनीष नाम के एक बिल्डर हैं जो मेरे विरोधी हैं। कुछ मामलों को लेकर मनीष से मेरा विवाद बहुत पहले से चल रहा है।

About Post Author

You may have missed