केंद्र के हिट एंड रन कानून के खिलाफ पटना में ड्राइवरों का प्रदर्शन, बाइपास पर किया चक्का जाम

पटना। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ एक बार फिर से ड्राइवर सड़क पर आ गए हैं। ड्राइवर्स ने पटना शहर के बाइपास में चक्का जाम कर दिया है। पटना का बाइपास पूरी तरह से ठप हो गया है। राहगीर पैदल जाने के लिए मजबूर हैं। इससे पहले भी ड्राइवर इस कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे थे, लेकिन सरकार से आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौट आए थे। अब ड्राइवर सरकार से मौखिक के बजाय लिखित आश्वासन चाहते हैं। कानून के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के सदस्यों ने काला दिवस मनाया था। पूरे बिहार में काला बिल्ला लगाकर गाड़ी का परिचालन ड्राइवर्स की ओर से किया गया था। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन होता रहेगा। इस आंदोलन में कैब, ई रिक्शा, ऑटो चालक संघ के चालक भी शामिल हैं। राजकुमार झा ने आगे बताया की इसी तरह से बिहार में चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। चक्का जाम का व्यापक असर बैरिया बस स्टैंड में दिख रहा है। सुबह 8 बजे तक ड्राइवर्स ने स्टैंड से निकलने के लिए चुंगी कटाई है। इसके बाद से चुंगी नहीं कट रही है। चक्का जाम में बस ड्राइवर भी शामिल हो रहे हैं। बैरिया बस स्टैंड से लगभग 700 से 800 बसें प्रतिदिन खुलती हैं। अभी लगभग 100 बसें ही खुली हैं। इन बसों में लगभग 80000 से 1 लाख यात्री सफर करते हैं। यानी बस स्टैंड बैरिया में इसका व्यापक असर दिखना शुरू हो गया है।

About Post Author

You may have missed