डेहरी।डेहरी रेलवे स्टेशन का नामकरण अमर शहीद सरनाम सिंह के नाम पर करने की मांग राज्य सरकार से की डालमियानगर ग्रामीण एस एन बी शहीद सरनाम सिंह की परिजनों ने राज्य सरकार से डेहरी रेलवे स्टेशन का नाम करण अमर शहीद सरनाम सिंह के नाम पर रखने की मांग की शहीद के परिजन ने बताया कि 18 सो 57 के बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रमुख सहयोगी शहीद सरनाम सिंह का जन्म भूमि व कार्य क्षेत्र डेहरी आन सोन रहा है इसी लिए डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद सरनाम सिंह नाम पर किया जाए बताते चलें कि बिहार शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रकाशित पुस्तक 1857 के जाने अन जाने नायक के पृष्ठ संख्या 80 से 84 तक आजादी के दीवाने सरनाम सिंह को विरावा कुर्बानी का विस्तार वर्णन किया गया है उन पर एक हजार रुपये का इनाम ब्रिटिश सरकार ने रखा था सरनाम सिंह को धोखे से गिरफ्तार कर अंग्रेज सरकार तोप से उड़ा दिया था मांग करने वाले शहीद के परिजन हित नारायण सिंह रंजीत सिंह विंध्याचल यादव मोहन राम पारसनाथ दुबे ललित सिन्हा विनोद सिंह इंद्रजीत यादव मांग करने वाले लोगों ने बताया कि शहीद के परिजन इन दिनों भुखमरी के कगार ऊपर पहुंच गए हैं