एशियन गेम्‍स: टीम इंडिया ने क्‍वार्टर फाइनल में नेपाल को हराया, यशस्‍वी ने लगाया विजयी शतक

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उनके प्रमुख बल्लेबाज कप्तान यशस्वी जयसवाल ने एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम के लिए महत्वपूर्ण 100 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 25 रन और शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने क्रमश: 25 व 37 रन बनाए। नेपाल की टीम ने भारत के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए उसे 179 रनों पर ही रोक दिया। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 32 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि वह इस आकर्षक पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और उनकी टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह और रविश्रीनिवासन साई किशोर को क्रमश: 1-1 विकेट मिला। भारतीय टीम ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जो अब आने वाले दिनों में खेला जाएगा। इस जीत के बाद अब फैंस को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से गोल्ड जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऐसे में भारतीय टीम अब एशियन गेम्स में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है और सेमीफाइनल में भी उनका जलवा जारी रहेगा।

 

About Post Author

You may have missed