गौरीचक में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, तीन अन्य जख्मी

  • आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ 2 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा किया प्रदर्शन, मौके पर 20,000 मुआवजा देने के बाद हटाया गया जाम

पटना। अजीत पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सुरक्षा बांध रोड में कोली गांव के पास ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि मृतक का साला और तीन अन्य बाइक सवार भी वहां जख्मी हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे से अधिक समय तक शव के साथ सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय मुखिया ने 20,000 बतौर मुआवजा तत्काल दिया और नियमानुसार मिलने वाली सरकारी मुआवजा राशि को दिलाने का आश्वासन दिया, तब लोगों ने सड़क जाम हटाया और शव का दाह संस्कार के लिए ले गए। गौरीचक पुनपुन पथ पर लखीपुर कोली गांव के पास ट्रक एवं बाइक की टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी जिसमें एक व्यक्ति धीरज राम पिता हरेंद्र राम ग्राम परसा शंकर डीह छपरा सारण का रहने वाला था। धीरज राम अपने ससुराल गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर आया हुआ था। किसी काम से गौरीचक बाजार आया था गौरीचक से गोपालपुर जाने के क्रम में लखीपुर कोली गांव के पास इनकी बाइक ट्रक से टकरा गई जिसमें चारों लोग जख्मी हो गए थे। आनन-फानन में गौरीचक पुलिस इलाज के लिए 3 लोगों को संपतचक स्थित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन धीरज राम को गंभीर चोट के कारण एनएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने धीरज राम को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुरक्षा बांध वाली सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, इसके बावजूद पुलिस की लापरवाही से इस मार्ग पर भारी वाहन धड़ल्ले से चलते हैं। भारी वाहनों की चपेट में आकर रोजाना कुछ दिनों पर दुर्घटना का शिकार लोग हो रहे हैं, इसके बावजूद सरकार और स्थानीय प्रशासन इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है। लोगों ने सुरक्षा बांध वाली संकरी सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश के लिए बैरियर लगाने की मांग भी की है।हादसे में ससुराल आए युवक की मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी समेत पूरे ससुराल में रोना पीटना मचा हुआ रहा। गांव वाले मृतक के परिजनों के आंसू देख खुद भी बिल्हखहादसे में ससुराल आए युवक की मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी समेत पूरे ससुराल में रोना पीटना मचा हुआ रहा। गांव वाले मृतक के परिजनों के आंसू देख खुद भी बिलखने लगे। तारणपुर कंडाप मुखिया राजू कुमार ने बताया कि बड़ा ही दर्दनाक हादसा है ।अत्यंत गरीब परिवार में दामाद की दुर्घटना में मौत हो गई है। इस गरीब परिवार की बेटी को जिंदगी गुजर बसर करने के लिए सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए। तारणपुर कंडाप मुखिया राजू कुमार ने बताया कि बड़ा ही दर्दनाक हादसा है ।अत्यंत गरीब परिवार में दामाद की दुर्घटना में मौत हो गई है। इस गरीब परिवार की बेटी को जिंदगी गुजर बसर करने के लिए सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

About Post Author

You may have missed