भागलपुर में जानलेवा बनी ठंड, शमशान घाट पर लाश के दाह संस्कार के लिए लगी लाइन

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के गंगा किनारे शमशान घाट पर लाश के दाह संस्कार के लिए जगह की कमी हो गई है। बढ़ते ठंड की वजह से मारने वालों की संख्या बढ़ गई है। शमशान घाट बरारी में लाश की संख्या और उनके परिजन परेशान दिखे। जबकि शमशान घाट बरारी में एक बेड वाला विद्युत शवदाह गृह भी है। लेकिन ज्यादातर समय मेंटेनेंस की जरूरत की वजह से बंद रखना पड़ता है। विद्युत शवदाह गृह के संचालक का कहना है कि स्मार्ट सिटी के रीभर फ्रंट के निर्माण कार्य की वजह से लाश जलाने की जगह छोटी पड़ गई है। स्मार्ट सिटी न तो विद्युत शवदाह गृह का नया निर्माण कर रही है और न ही लकड़ी से जलाने वाली जगह दे रही है। वहीं हम बात करें तो भागलपुर पूरे जिले की बताएं तो यहां पर सुल्तानगंज गंगा घाट पर भी औसतन एक दर्जन शव प्रत्येक दिन गंगा घाट दाह संस्कार के लिए आते है। वहीं भागलपुर के महादेवपुर घाट पर भी लगभग यही स्थिति बनी हुई हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस प्रचंड कोल डे ठंड में मरने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं।

About Post Author

You may have missed