December 12, 2024

दरभंगा में बच्ची की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग से एक की मौत, पुलिस आने पर सभी भागे

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में बच्ची की बर्थ-डे पार्टी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में किसी ने गोली चला दी। जो पार्टी में शामिल गेस्ट को लगी। चेहरे पर बुलेट लगने से उसकी मौत गई। मृतक बच्ची के पिता के दोस्त का बेटा है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर सभी लोग वहां से फरार हो गए। हालांकि पूछताछ के लिए सिद्धांत जायसवाल उर्फ गोलू को पुलिस अपने साथ थाने ले गई। घटना बहेरी थाना के जोरजा गांव का है। बर्थ-डे पार्टी राकेश सहनी की बेटी की थी। जिसमें राकेश के दोस्त राम विलास सहनी के बेटे सुशील कुमार सहनी को गोली लगी। आरोप है कि राकेश ने फायरिंग की थी। मृतक के पिता रामविलास सहनी ने पुलिस को बताया कि गोली उनके बेटे को मारने के नीयत से चलाई गई थी। बहेरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों को इस बात की जैसे ही सूचना लगी हम लोग मौके पर पहुंचे। एक व्यक्ति से थाने में पूछताछ की जा रही। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed