November 1, 2025

PATNA : नासरीगंज नदी घाट पर मिला दानापुर के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की फाइल फोटो

पटना, बिहार। पटना के दानापुर में पुलिस ने 5 दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार की दोपहर नासरीगंज नदी के नजदीक से बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिजनों के बीच अफरा-तफरी और चीख-पुकार शुरू हो गई। परिजनों ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या कर उसके शव को गंगा नदी के नजदीक फेंका गया है, जबकि पुलिस युवक की मौत नदी में डूबने से होने की बात बता रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार दानापुर के यदुवंशी नगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 23 साल का बेटा नीतीश कुमार पिछले 13 फरवरी से घर से लापता था। नीतीश कुमार के लापता होते ही उसके भाई राहुल ने दानापुर थाने में अपने भाई के लापता होने का आवेदन दिया था। लापता की सूचना के बाद पुलिस ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल सका था।

इस बीच गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गंगा नदी के नजदीक नासरीगंज घाट पर एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाला गया है। दानापुर थाना के दारोगा रंजीत कुमार ने बताया कि गंगा नदी से शव को निकालने के बाद उसकी पहचान 13 तारीख से लापता नीतीश कुमार के रूप में की गई है। मौत का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है।

You may have missed