October 5, 2024

पालीगंज में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में अज्ञात शव मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। बता दे की पालीगंज अनुमंडल में बीते दिनों पूर्व पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। अभी तक इस मामले का पुलिस ने खुलासा भी नहीं किया कि दूसरी घटना सामने आई है। दरअसल, पालीगंज थाना क्षेत्र के नगवां गांव के बधार में शनिवार को अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, विक्षिप्त युवक को कुछ लोगों ने दो-तीन दिन पूर्व इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन, वहां से डाक्टरों की नज़रों से बचकर भाग निकला। गांव आहर किनारे जाकर छीप गया था। शनिवार को खेत में काम करने आए लोगों ने मृत अवस्था में युवक को देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों को दी गई। वही मौत कैसे हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस कला कहना है की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी। पालीगंज थाने के SI राजेश कुमार ने कहा कि मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। पहचान के लिए शव को शवगृह में रखा जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed