PATNA : बिजली करेंट से हुई पुत्री की मौत, माता व पिता गम्भीर रूप से घायल

पालीगंज। गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में बिजली करेंट से पुत्री की मौत हो गयी। वही माता व पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कराई गई। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी बिजेंद्र पंडित के 18 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी गुरुवार की सुबह स्नान कर आंगन में खिंचे गए लोहे के तार पर भींगे हुए कपड़े को सूखने के लिए डाल रही थी। उस समय किसी स्थान पर बिजली प्रवाहित तार से स्पर्श होने के कारण उस लोहे के तार में बिजली प्रवाहित हो रहा था। जिसके कारण निक्की उस तार के चपेट में आ गयी। जब मां पूनम देवी उसे अलग हटाने के लिए प्रयास की तो वह भी बिजली करेंट के चपेट में आ गयी। जिसे देख पिता बिजेंद्र पंडित ने शोरगुल करते हुए पत्नी व पुत्री को बचाने के लिए समीप जाकर हटाने के प्रयास किया तो वह भी बिजली करेंट के चपेट में आ गया। वही बिजेंद्र पंडित के द्वारा किये गए शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे व बिजली करेंट बाधित कर सभी को तार से हटाया। इस हादसे में निक्की की मौत घटनास्थल पर हो गया। वही माता पूनम देवी व पिता बिजेंद्र पंडित गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही ग्रामीणों ने घायलों को पालीगंज अनु।नडाल अस्पताल लाकर ईलाज करवाया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई। इस मामले में पालीगंज पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि घायल माता पिता की स्थिति ठीक है।

About Post Author

You may have missed